असंतुलित ट्रैक्टर ने मारी राहगीर को टक्कर मौके पर हुई युवक की मौत

भीलवाड़ा समाचार जहाजपुर विजय कुमार पाराशर
उपखंड क्षेत्र के पीपलून्द चौराहे के पास असंतुलित ट्रैक्टर चालक ने युवक को पिछे से टक्कर मार दी जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई वही लोगों की सूचना पर जहाजपुर थाना पुलिस मय जाप्ते के मौके पर पहुंची और मृतक युवक के शव को कब्जे में कर जहाजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया|
जहाजपुर थाना अधिकारी राजकुमार नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि पीपलून्द चौराहे के समीप असंतुलित ट्रैक्टर चालक ने एक युवक दीपक पिता सोजीराम मीणा निवासी भवानीपुरा को पीछे से टक्कर मार दी जिसकी मौके पर ही मौत हो गई| वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर चालक भी असंतुलित ट्रैक्टर से कूद गया जिसमें ट्रैक्टर चालक मदन पिता रामकुवार मीणा निवासी भवानीपुरा गंभीर घायल हो गया गंभीर घायल को प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा के लिए रेफर कर दिया गया| वहीं मृतक युवक के शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया और मामला दर्ज कर जांच शुरू की|