सिंगोली चारभुजा में क्षत्रिय समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 30 अप्रैल को

भीलवाड़ा समाचार 
 आकोला (रमेश चंद्र डाड) मेवाड़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हरि हर धाम सिंगोली चारभुजा के यहां क्षत्रिय सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति सिंगोली चारभुजा एवं मेवाड़ क्षत्रिय महासभा भीलवाड़ा   के सानिध्य में अक्षय तृतीया  के अवसर पर 30 अप्रैल मंगलवार  को क्षत्रिय समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होगा।  
 मेवाड़ क्षत्रिय महासभा भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के संयोजक कुलदीप सिंह श्यामपुरा ने बताया कि क्षत्रिय समाज का 14 वा सामूहिक विवाह सम्मेलन 30 अप्रैल मंगलवार को सिंगोली चारभुजा में आयोजित होगा।  सम्मेलन में विवाह योग्य जोड़ो का पंजीयन 15  मार्च 2025  से 15 अप्रैल 2025 तक किया जाएगा । इसके प्रभारी  गिरधर गोपाल सिंह गेनोली है। उनसे आवेदन पर लिए जा सकते है।
सामूहिक विवाह सम्मेलन में  परिणय सूत्र में बंधने के लिए बालिग वर वधु ही मान्य है। पंजीयन शुल्क वर वधु से 25-25 हजार रुपये निश्चित किया गया है ।
सिंह ने बताया कि सिंगोली चारभुजा के यहां  मांडलगढ़ के पूर्व विधायक एवं मेवाड़ क्षत्रिय महासभा भीलवाड़ा के पूर्व जिलाध्यक्ष  प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व वर्ष 2010 से प्रारम्भ हुए सामूहिक विवाह सम्मेलनों में अब तक आयोजित 13 सामूहिक विवाह सम्मेलनों में 1089 वर वधु परिणय सूत्र में बंध चुके है ।
सम्मेलन की तैयारियां शुरू हो गई है। मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के तहसील अध्यक्ष भंवर सिंह (लाला बन्ना ) सुरेन्द्र सिंह देवपुरा,अक्षय सिंह महुआ,  भारत सिंह सिंगोली, सम्पत सिंह सोलंकी, पंचायत समिति सदस्य युवराज सिंह राणावत, दिनेश सिंह लाडपुरा ,शंकर सिंह सिंगोली, देबी सिंह केंकड़िया, नरेन्द्र सिंह सिंगोली,राजेंद्र सिंह अमरतिया, राजेन्द्र  सिंह सिंगोली, कर्मवीर सिंह सिंगोली, महेन्द्र सिंह धाकड़ खेड़ी ,नरपत सिंह सिंगोली सहित  गणमान्य व्यक्ति जुटे हुए है।