लुहारिया विद्यालय में शिक्षक दिवस समारोह आयोजित

भीलवाड़ा समाचार (लुहारिया) जगदीश चन्द्र 5 सितंबर गुरुवार
मांडल उपखंड की लुहारिया पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। बच्चों द्वारा शिक्षक पर भाषण, विचार एवं प्रस्तुतियां दी गई साथ ही विद्यार्थियों द्वारा गुरूजनों का सम्मान किया गया। प्रधानाचार्य जगदीश चन्द्र जांगीड़ व स्टॉफ साथी महावीर पालीवाल व राधेश्याम डाकौत एवं कमलेश सोनी द्वारा डॉ . सर्वपल्ली राधाकृष्णन (शिक्षक), प्रथम उपराष्ट्रपति व द्वितीय राष्ट्रपति के आदर्शो को जीवन में उतारने का आह्वान किया व उनके आदर्शों को जीवन में उतारने का अनुकरण एवं शिक्षक दिवस पर उद्बोधन दिया गया।इस अवसर पर विद्यालय स्टॉफ साथी उपस्थित रहे। बच्चों द्वारा एक दिवसीय प्रधानाचार्य व स्टॉफ साथियों का रोल किया । शिक्षकों द्वारा बच्चों को डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के आदर्शो पर चलकर शिक्षण कार्य को रूचिकर बनाने पर जोर दिया।