बिलिया खाल में नहा रहे दो युवक बहे, डूबने से दोनों की मौत मौत

भीलवाड़ा समाचार कैलाश शर्मा 
खटवाडा-रलायता पंचायत के बलिया गांव के पास खाल में नहाने के दौरान बुधवार शाम 4:00 बजे दो युवक बह गए डूबने से दोनों की मौत हो गई बिगोद पुलिस मौके पर पहुंचकर गोताखोरों एवं ग्रामीण की मदद से तलाश शुरू की एक युवक का शव घटनास्थल पर जबकि दूसरे का शव कुछ दूरी पर मिला। काछोला थाना क्षेत्र के थल कलां निवासी दोनों युवकों एक साथ डूबने की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर छा गई।  बिगोद थाने के एएसआई जय सिंह मीणा ने बताया कि दोनों युवकों की पहचान काछोला थाना क्षेत्र के थल कलां गांव निवासी कमलेश पुत्र गोरु बेरवा उम्र 30 वर्ष शिव लाल पुत्र लादू मेघवंशी उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई है। दोनों के शव बिगोद मोचरी में सुरक्षित रखवाए हैं जिनका पोस्टमार्टम गुरुवार सुबह होगा।