फेक्ट्री के एचआर हैड पर जानलेवा हमला करने वाले बदमाश गिरफ्तार

भीलवाड़ा समाचार दिनेश पारीक भीलवाड़ा बीती 3 मार्च को बीएसएल फेक्ट्री के पास संगम फेक्ट्री के एचआर हैड संजय व्यास निवासी आर सी व्यास कॉलोनी पर कुछ लोगो ने लोहे के पाइप और सरियों से जानलेवा हमला कर दिया था और हमलावर मौके से फरार हो गए थे । एसपी धर्मेंद्र सिंह के आदेश और एएसपी पारस जैन के निर्देशन और वृताधिकारी श्याम सुंदर के सुपरविजन में हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर चार बदमाशो को पकड़ा गया है। गौरतलब है की 3 मार्च को एचआर हेड संजय व्यास फेक्ट्री जा रहे थे तभी बीएसएल फेक्ट्री के पास बाबू गुर्जर, कमलेश गुर्जर, बृजेश गुर्जर निवासी बिलिया कला थाना हमीरगढ़ के साथ 10 15 लोगो ने व्यास की गाड़ी को घेर लिया और उन्हें गाड़ी से बाहर निकाल कर उन पर सारियो और लोहे के पाइप से जानलेवा हमला कर दिया हमले में उनके दोनो पैर फैक्चर हो गए । उन्हे बाद में निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया । व्यास की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस और साइबर सेल ने मिलकर बदमाशो की तलाश शुरू की ओर आरोपित कमलेश उर्फ कम्मू गुर्जर, अभिशेष सिंह उर्फ कारण दरोगा, बाबू लाल गुर्जर और विजेश गुर्जर निवासी बिलिया कलां थाना हमीरगढ़ को गिरफ्तार कर लिया । वही पुलिस आरोपियों की रिको क्षेत्र में पैदल परेड करवाकर माफी भी मंगवाई ।