प्रधानाचार्या की कार्य शैली के विरोध में उतरे ग्रामीण, हटाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

भीलवाड़ा समाचार 
बनेड़ा हेमराज तेली          उपखंड क्षेत्र के मेंघरास गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य प्रतिष्ठा ठाकुर की कार्य शैली को लेकर ग्रामीणों में असंतोष व्याप्त हो गया और ग्रामीण विद्यालय में एकत्रित होकर प्रधानाचार्य की कार्यशैली को लेकर विरोध जताया गया। उसके बाद ग्रामीणों ने शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा, एसडीएम श्रीकांत व्यास, डीईओ द्वारका प्रसाद व सीडीईओ अरूणा गारू को ज्ञापन प्रेषित कर प्रधानाचार्या को हटाने की मांग की गई। विदित है कि मेंघरास विद्यालय में शिक्षिका किरण यादव ने सहकर्मी व्याख्याता रामदयाल शर्मा के खिलाफ परेशान करने का आरोप लगाते हुए प्रधानाचार्य प्रतिष्ठा ठाकुर को शिकायत की थी जिस पर प्रधानाचार्य ठाकुर ने व्याख्याता शर्मा को नोटिस जारी किया तो व्याख्याता शर्मा ने प्रधानाचार्य से अभद्रता करते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया। इसको लेकर प्रधानाचार्य ने व्याख्याता शर्मा के खिलाफ डीईओ शाहपुरा को शिकायत की। इस पर मंगलवार को ग्रामीण विद्यालय में एकत्रित हुए साथ ही बनेड़ा सीबीईओ सुरेश चंद्र पारीक ने विद्यालय में शिक्षिका किरण यादव व प्रधानाचार्या ठाकुर से वार्ता की। जिस पर ग्रामीणों ने संस्था प्रधान ठाकुर की कार्यशैली पर असंतोष जताया। ग्रामीणों ने सीडीईओ के साथ ही सीबीईओ बनेड़ा, एसडीएम श्रीकांत व्यास को ज्ञापन सौंपकर प्रधानाचार्या को हटाने की मांग की गई। ज्ञापन में ग्रामवासियों ने कार्यवाही नहीं होने पर विद्यालय परिसर में तालाबंदी की भी चेतावनी दी गई।