नयागांव के पास बाइक कार की टक्कर दो अज्ञात युवकों की मौत पुलिस पहचान में जुटी

भीलवाड़ा समाचार कैलाश सुखवाल दिनेश पारीक 
बिगोद थाना क्षेत्र के नयागांव के पास गुरुवार देर शाम 7 बजे  बाइक कार की टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल हो गए राहगीरों ने दोनों गंभीर घायलों को इलाज हेतु बिगोद चिकित्सालय लाया गया जहां हालत ज्यादा खराब होने से दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। महात्मा गांधी पुलिस चौकी प्रभारी के अनुसार दोनों ही घायलों की पहचान की जा रही है। बिगोद पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है।