तिलस्वां कस्बा बंद कर हुई आम सभा मंदिर कमेटी को भंग करने की मांग

भीलवाड़ा समाचार ललित चावला बिजौलिया के श्री तिलस्वां महादेव के मेला ग्राउंड में  आज सैकड़ों ग्रामीण मंदिर ट्रस्ट के खिलाफ इकठ्ठे हुएl ट्रस्ट के कामों से खफा लोगों ने बाजार बंद रखकर आम सभा रखीl
मौके की नजाकत को देखते हुए थाना प्रभारी लोकपाल सिंह मय सुरक्षा जाप्ता तैनात रहे। लोगों ने विभिन्न मांगों के समर्थन में तहसीलदार इमरान खान को एक ज्ञापन दियाl वहीं देव स्थान विभाग द्वारा नियुक्त रिसीवर तहसीलदार ने ट्रस्ट के ऑफिस 
को सील कर नोटिस चस्पा किया हैl ग्रामीणों और ट्रस्ट पदाधिकारियों के बीच चल रहे विवाद के बीच अब प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया हैl 

ज्ञापन में बताया गया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 5 सितंबर को ट्रस्ट और क्षेत्रवासीयो के मध्य कुछ स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की जानी थी। बैठक में 
क्षेत्रवासी तो इकठ्ठा हुए लेकिन ट्रस्ट अध्यक्ष रमेश चंद्र अहीर के आलावा सचिव और अन्य पदाधिकारी मौके पर नहीं पंहुचेl जिसे लेकर लोगों में रोष व्याप्त हो गया। इस दौरान दर्जनों गांवों के सैकड़ों लोग मौजूद रहेl


आपको बता दें की तिलस्वां महादेव मंदिर में ट्रस्ट और ग्रामीणों के विवाद के बाद मध्यस्थता करने के लिए देवस्थान विभाग के आदेश पर बुधवार को तहसीलदार इमरान खान को रिसीवर नियुक्त किया गया है। दो पक्षों के बीच बीते दो माह के दौरान उपजे विवाद का हल निकालने के लिए जिला कलेक्टर द्वारा रिसीवर की नियुक्ति की गई हैl बिजौलिया पुलिस द्वारा भी उपखण्ड कार्यालय में रिसिवरी के लिए एक मामला पेश किया गया थाl 

तहसीलदार इमरान खान ने बताया कि मंदिर में शांति व्यवस्था बनाए रखने और दो पक्षों के बीच चल रहे विवाद के शांतिपूर्ण समाधान के लिए यह कदम उठाया गया हैl लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने लिए दोनों पक्षों ग्रामीण और मंदिर ट्रस्ट सदस्यों से बातचीत की जाएगीl

क्यों उपजा विवाद 

दरअसल 4 बसों में भरकर पंहुचे सेकड़ों ग्रामीणों द्वारा मंदिर ट्रस्ट के कार्यो की जांच के लिए बीती 27 अगस्त को एक ज्ञापन जिला कलेक्टर को दिया गया थाl  जिसमें ट्रस्ट के चुनाव करा नए सदस्यों की समिति बनाने की बात कही गई थीl 1998 ट्रस्ट बनने के बाद बीते 26 सालों से चुनाव नहीं होने की शिकायत की गई थीl इसके अलावा ट्रस्ट द्वारा किये गए आय व्यय का लेखा जोखा,निर्माण और विकास कार्यो की डिटेल,चल अचल संपति का ब्यौरा के बारे में एक शिकायती पत्र दिया गया थाl 

इसके इतर मंदिर ट्रस्ट सदस्यों  द्वारा भी इसी दिन उपखंड अधिकारी को एक पत्र देकर कास्या पुलिस चौकी इंचार्ज द्वारा लोगों को भड़काकर व्यवस्थाएं बिगाड़ने का आरोप लगाकर कार्यवाही की मांग की गई थीl  इसके बाद 3 अगस्त को सेकड़ों लोगों ने जिला कलेक्टर के नाम दिए ज्ञापन में कुछ लोगों द्वारा दानपात्र नहीं खोलने देने और व्यवस्थाएं बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थीl