जावल के सोनू ने किया अहमदाबाद में रक्तदान

भीलवाड़ा समाचार 
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन के हर ग्रामीण रक्तदान जागरूकता मुहिम हर पंचायत रक्त पंचायत अभियान से गांव गांव रक्तदाता रक्तदान के लिए जागरूक हो रहे है । गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि अहमदाबाद सिविल हॉस्पिटल परिसर स्थित यू न मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एवं रिसर्च सेंटर में एडमिट भीलवाड़ा निवासी 15 माह के बालक जिसके दिल मे छेद है और आपरेशन के लिए ओ नेगेटिव दुर्लभ रक्त की आवश्यकता होने पर परिजनों द्वारा संपर्क करने पर जब रक्तदान की अपील की गई तो कोटडी तहसील के जावल गांव निवासी युवा जो कि हर वर्ष कोटडी श्याम दरबार मे आकर रक्तदान करते है, रक्तविर सोनू पिता श्रवण गुजर अपने परिजन के इलाज हेतु राजस्थान हॉस्पिटल अहमदाबाद में गया हुआ था, युवा रक्तविर ने जागरुकता का परिचय देते हुए  संपर्क किया कि मेरा ओ नेगेटिव है में दे दूंगा । बालक के पिता का रक्तविर से संपर्क कराया एवं रक्तदाता सोनू ने अहमदाबाद में दुर्लभ रक्त का दान कर मानव सेवा का अनुकरणीय कार्य किया, सोनू के रक्तदान करने पर रक्त का इंतजार कर रहे परिजनों के चेहरे पर मुस्कान आई, फाउंडेशन की ओर से रक्तविर का आभार व्यक्त किया, परिजनों ने भी रक्तविर का आभार व्यक्त किया ।।