जरूरी सूचना : बिजौलिया में कल पानी की सप्लाई नहीं होगी

भीलवाड़ा समाचार 
बिजौलिया (ललित चावला)l कल गुरुवार को बिजौलिया कस्बे में जल अपूर्ती नहीं होगीl जेईएन रामप्रसाद धाकड़ ने बताया कि कस्बे में आकाशीय बिजली गिरने के कारण विधुत आपूर्ती नहीं हो सकीl बिजली गुल रहने से आरोली फिल्टर प्लांट और मंडोल बांध से पानी की सप्लाई नहीं हो सकीl एक दिन के लिए कल गुरुवार सुबह शाम के जल सप्लाई बंद रहेगीl